×

नीमच माता मंदिर पर वन विभाग द्वारा हिसाब नहीं देने पर दिया ज्ञापन 

अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर कुर्सी पर चिपकाया ज्ञापन

 

उदयपुर 13 सितंबर 2024। नीमच माता मंदिर,उदयपुर पर वन विभाग द्वारा किए गए 5 लाख के खर्च का हिसाब यूडीए को नहीं देने का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा ज्ञापन दिया। कार्यकर्ता जब वन विभाग के कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी कुर्सी पर अनुपस्थित पाए गए। जिससे अधिकारी की कुर्सी पर ज्ञापन चिपकाया गया।

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल नेकहा कि नीमच माता विकास समिति द्वारा कई बार मरम्मत का हिसाब मांगा जा चुका है की वन विभाग द्वारा 5 लाख ₹ का खर्च कहा किया गया उसका हिसाब दे परंतु वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया। 

इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री गजेन्द्र भण्डारी,बार एसोशियन अध्यक्ष भरत जोशी, नगर निगम समिति अध्यक्ष गोपाल जोशी, मोहन गुर्जर,युवा मोर्चा जिला महामंत्री रणजीत सिंह दीगपाल, हिमांशु बागड़ी, अमन असनानी, मोहित सनाढ़्य, जिला मंत्री नितिन जैन, शैलेश कटारिया, नरपत सिंह गहलोत, मनोज साहू, हरीश शर्मा, देवेन्द्र सिंह सलुझा, मयंक कुमावत, अमित माली, दिनेश चौधरी, प्रकाश साहू, विशाल निमावत, राहुल चौधरी, महेन्द्र चौबीसा, शिवसिंह देवड़ा, निशचल चितौड़ा आदि उपस्थित थे।