×

साहू समाज सामुदायिक भवन के रास्ते में अवरुद्ध को लेकर ज्ञापन

इसकी शिकायत युडीए के तहसीलदार को दी गई थी
 

उदयपुर 21 नवंबर 2024। शहर में साहू समाज के सामुदायिक भवन के रास्ते के अवरुद्ध होने को लेकर आ रही परेशानी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और इस परेशानी का समाधान करने की मांग की। 

तेली साहू महासभा के प्रदेश कारीकारी अध्य्क्ष और नगर निगम पार्षद देवेंद्र साहू ने बताया की सेलिब्रेशन मॉल के सामने देवेंद्र धाम के पास समाज के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए 'माँ कर्मा' धाम नाम से एक सामुदायक भवन बना हुआ है, जिसके जाने का रास्ता मास्टर प्लान में 30 की रोड देवेंद्र धाम के पास से हो कर गुजर रहा है जो की प्रस्तावित है।  

लेकिन इन दिनों वहां कोई निर्माण कार्य प्रग्रति पर है जिसके चलते वह रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध है और वहां आने जाने वालों को लम्बा रास्ता लेकर वहां जाना पड़ रहा है, जिस से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत युडीए के तहसीलदार को दी गई थी। 

इसी को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर को मिलकर ज्ञापन सौंपा गया और इस 30 फिट के रास्ते को पुनः खुलवाने का आग्रह किया गया।