×

पर्यटकों की समस्याओं को लेकर पुरातत्व विभाग को सौंपा ज्ञापन 

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने सौंपा ज्ञापन

 

उदयपुर 31 अगस्त 2024। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के उदयपुर संभाग अध्यक्ष राकेश चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य अंबालाल साहू ने बताया कि फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष हुसैन खान के नेतृत्व में  म्यूजियम एवं फोर्ट पर्यटक स्थलों पर समस्याओं को लेकर निदेशक- पंकज धरेंद्र- डिपार्मेंट आफ आर्कियोलॉजी एवं म्यूजियम गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान से भेंट कर पर्यटकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर की निम्न मुख्य विषय रखे। 

प्रदेश में टिकट खिड़की से लेकर म्यूजियम के अंदर एवं अन्य स्थानो पर सफाई एवं सार्वजनिक टॉयलेट सुविधा की सफाई प्रतिदिन समय पर की जाने की आवश्यकता जताई । प्रदेश के खास तौर पर जयपुर (आमेर फोर्ट) म्यूजियम जो की विश्व धरोहर स्मारकों की सूची में सम्मिलित है एवं पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र भी है। यहां पर जीपों की अधिक संख्या होने से पार्किंग की असुविधा, ध्वनि और वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही है ,इससे निजात पाने के लिए जीप के स्थान पर बैटरी रिक्शा प्रारंभ किया जाए। जिससे पार्किंग एवं पॉल्यूशन की समस्या से निजात मिले। सभी रिक्शा ड्राइवर द्वारा प्रतिदिन यूनिफॉर्म का उपयोग किया जाए जिससे पर्यटकों का विश्वास और एक अच्छा संदेश प्रदेश एवं जयपुर से लेकर जाए।

सभी पर्यटक गाइड के स्पेसिफाइड ड्रेस हो एवं प्रत्येक के बेज पर नाम लिखा हो। जिसे अनऑथराइज्ड गाइड की पहचान हो सके। जिससे पर्यटक आसानी से प्रदेश में अधिक से अधिक रुक कर सभी मॉन्यूमेंट्स/दर्शनीय स्थान देख सके।