×

मुख्यमंत्री को माँजी घाट (अमराई घाट) से शुल्क हटाने के लिए सर्किट हाउस में दिया ज्ञापन

श्री सरदार स्वरूप श्यामजी मांजी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन 

 

उदयपुर 4 मई 2023 । अपने दो दिवसीय उदयपुर के दौरे पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को श्री सरदार स्वरूप श्यामजी मांजी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा माँजी घाट (अमराई घाट) से शुल्क हटाने के लिए सर्किट हाउस में ज्ञापन दिया गया। 

श्री सरदार स्वरूप श्यामजी मांजी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति ने अपने ज्ञापन में बताया कि उक्त मंदिर अति प्राचीन होकर कर्मकांड, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, क्रिया कर्म नहाना, टहलना, बच्चों के घूमने संबंधित कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी उक्त परिसर का उपयोग उपभोग करते आ रहे है। 

उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया कि प्रीवेडिंग पाश्चात्य संस्कृति की उपज है तथा भारतीय सनातन संस्कृति के विपरीत है। प्री वेडिंग शूटिंग के लिए मंदिर परिसर में भारतीय संस्कृति के विपरीत कम कपड़ों में एवं आपत्तिजनक दृश्यों का निर्माण कर फोटो एवं वीडियो शूट करने से भारतीय संस्कृति का उपहास होता है, धार्मिक भावना आहत हो रही है। प्री वेडिंग शूट की मान्यता प्रदान करने हेतु देवस्थान विभाग का गठन नहीं किया गया था, देवस्थान विभाग बनाने के पीछे मंशा थी कि राजकीय मंदिरों की प्रबंध व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके। 

उन्होंने ज्ञापन के ज़रिये मांग की मंदिर परिसर में महादेव जी का मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो रहा है, जिसका जीर्णोद्वार किया जाए। हनुमानजी मंदिर एवं महादेव जी मंदिर का परिसर बड़ा किया जावे ताकि दर्शन करने वाले धर्मावलंबी बैठकर भगवान की आराधना शांतिपूर्वक कर सके। मंदिर परिसर में पीने के पानी, शौचालय, सिक्योरिटी गार्ड, लाइटिंग एवं सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था की जाए।

उक्त मंदिर को अमराई घाट के नाम से संबोधित ना कर पुरातत्व नाम श्री सरदार स्वरूप श्यामजी मांजी मंदिर के नाम से ही जाना जावे, इसके लिए देवस्थान विभाग सोशल मीडिया से मिथ्या प्रसार हटाने का प्रयास करें। श्यामजी मांजी का मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यग रोहित चौबीसा, एडवोकेट भारत कुमावत इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।