×

माँजी मंदिर प्रवेश शुल्क व प्रि-वेडिंग पर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

उदयपुर 13 जून 2023 मुख्यमंत्री की सर्किट हाउस में आयोजित जन सुनवाई के दौरान श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माजी मंदिर बचाओ संघर्ष समिति के सह-संयोजक रोहित चौबीसा एवं सदस्य एडवोकेट भारत कुमावत द्वारा मंदिर प्रवेश शुल्क व प्रि-वेडिंग शुल्क व अन्य के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया। 

सुनवाई प्रारंभ होने के पहले उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट को भी मन्दिर विषय के संदर्भ में बताया। जब मुख्यमंत्री द्वारा जनसुनवाई प्रारंभ की गई तब स्वयं प्रभारी मंत्री रामलाल जाट द्वारा मुख्यमंत्री को मंदिर की समस्या से अवगत कराया की का एक मंदिर का टेंडर देवस्थान विभाग निरस्त कर रहा है। दूसरी और पास ही बने मंदिर मे टेंडर निकाल रखा है। 

मुख्यमंत्री द्वारा संभागीय आयुक्त एवं कलेक्टर से जानकारी ली गयी। मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस सम्बंध में मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।