दूध की कीमतों में उबाल - 1 अक्टूबर से 2 रु. महंगा
दुग्ध व्यापार संघ का फैसला
उदयपुर,28 सितम्बर । एक अक्टूबर से गाय-भैंस का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा मिलेगा। गाय का दूध 50 और भैंस का 66 रु. लीटर मिलेगा। होम डिलीवरी लेने पर इसकी कीमत पर भी दो-दो रु. ज्यादा देने होंगे। तब गाय का दूध 52 और भैंस का 68 रु. लीटर मिलेगा।
उधर, सरस का गोल्ड दूध 62 रु. तथा टोंड 54 रुपए लीटर मिल रहा है। उदयपुर दुग्ध व्यापार संघ की बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया। यह निर्णय पूरे शहर में लागू होगा । पिछले साल इसी तारीख को दूध दो रु. महंगा किया था।
- गाय का 50, भैंस का 66 रु. लीटर मिलेगा।
- सरस गोल्ड 62, सरस टोंड 54 रु. में मिल रहा।
अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल ने बताया कि शहर में निजी डेयरी संचालक रोज 1.50 लाख लीटर दूध की सप्लाई करते हैं। सरस 70 से 80 हजार लीटर दूध की सप्लाई करता है। पशुपालकों की दलील थी कि लंपी वायरस से पशुओं की मौत होने के कारण अभी अच्छी नस्ल की गाय-भैंसें नहीं मिल पा रही हैं। पंजाब-हरियाणा से 20 से 30 हजार ज्यादा देकर पशु लाने पड़ रहे हैं। पशु आहार के दाम भी 100 से 150 रु. बोरी तक बढ़ गए हैं।