{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने उमरड़ा स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा

मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि नकली खाद और बीज के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है
 

उदयपुर 19 जून 2025। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गुरुवार को अचानक उमरड़ा स्थित पटेल फास्फोरस फैक्ट्री पर छापा मारा। यह फैक्ट्री ऑर्गेनिक खाद बनाने का काम करती है, लेकिन यहां बड़े पैमाने पर मिलावट सामने आई है। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि नकली खाद और बीज के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है।

किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि उन्हें ऑर्गेनिक खाद में मिलावट की शिकायतें मिली थीं। मई माह में फैक्ट्री से लिए गए अलग-अलग सैंपल जांच में फेल पाए गए। कुल आठ सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। इससे पहले भी कंपनी के खिलाफ शिकायतें आई थीं और केंद्र सरकार की टीम ने भी यहां जांच की थी। जांच के बाद छह महीने के लिए कंपनी की सब्सिडी सस्पेंड कर दी गई थी, इसके बावजूद भी गड़बड़ी जारी है।

मंत्री ने कहा कि किसानों को खराब गुणवत्ता वाली खाद बेचना पूरी तरह से अपराध है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस खाद पर 328 रुपए की सब्सिडी दी जाती है, लेकिन कंपनियां घटिया माल बनाकर न केवल सब्सिडी हड़प रही हैं, बल्कि सीधे तौर पर किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की हर ऐसी कंपनी के सैंपल लिए जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किरोड़ीलाल मीणा ने सभी फर्मों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी क्वालिटी में सुधार लाएं और किसानों को बर्बाद करना बंद करें, वरना सरकार कठोर कदम उठाएगी।