×

बालिका गृह से लापता 4 बालिकाएं रतलाम से बरामद

8 जून को आश्रय सेवा संसथान बालिका गृह से लापता हुई थी 4 बालिकाएं 

 

उदयपुर के गोवर्धन विलास सेक्टर 14 के आश्रय सेवा संस्थान नामक बालिका गृह से मेन गेट की कुंडी तोड़कर फरार हुई 4 नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने मध्यप्रदेश के रतलाम शहर से बरामद किया है।

गौरतलब है कि 8 जून को शहर के सेक्टर 14 इलाके में बने बालिका गृह आश्रय सेवा संस्थान में रह रही 4 नाबालिग बालिका रात के समय बालिका गृह का मेन गेट की कुंडी खोल कर फरार हो गई थी। 

बालिका गृह के संचालक हेमंत कुमार कोरी निवासी प्रेम नगर गुप्तेश्वर जी रोड तितरड़ी ने थाना गोवर्धन विलास पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी इसके बाद पुलिस ने चारों ही बालिकाओं की तलाश शुरू की थी।  

पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि चारों बालिकाएं मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में देखी गई है। सूचना मिलने पर उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस रतलाम पहुंची और बताए गए ठिकाने से चारों बालिकाओं को बरामद किया गया और उन्हें उदयपुर लाया गया।