सड़क पर मिक्सचर मशीन के पड़े रहने से हो रही दुघर्टनायें
शहर के हिरणमगरी सेक्टर 4 की स्थिति
Oct 12, 2022, 20:03 IST
उदयपुर 12 अक्टूबर 2022। शहर के हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित केनरा बैंक के पास विगत कई दिनों से एक मिक्सचर मशीन के बीच सड़क पर पड़े रहने से आये दिन दुघर्टनायें हो रही है।
क्षेत्रनिवासी सुशील बांठिया ने बताया कि इस सन्दर्भ में सम्बंधित ठेकेदार को अनेक बार कहा जा चुका है। लेकिन ठेकेदार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इस मशीन के सड़क पर पड़े रहने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है एवं अनेक स्कूटी चालक कई बार गिर भी चुके है।