×

MLSU कर्मचारियों ने कार्यालयों पर तालाबंदी कर विरोध जताया

जब तक प्रशासन कर्मचारियों की मांगो पर ध्यान नहीं देता है तब तक तालेबंदी जारी रहेगी

 

उदयपुर 9 सितंबर 2024। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सोमवार को प्रशासनिक भवन में संचालित होने वाले सभी कार्यालयों पर तालाबंदी करते हुए मैन गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नारायणलाल सालवी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एक बार फिर से कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एजेंसी के माध्यम से नए कर्मचारियों को लगाने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे कतई पूरा नहीं होने देगें। 

उन्होंने कहा की इसके लिए तालेबंदी की गई हैं साथ ही जब तक प्रशासन कर्मचारियों की मांगो पर ध्यान नहीं देता है तब तक तालेबंदी जारी रहेगी।