×

कॉम्पीटेटिव एग्जाम के कारण MLSU ने सितंबर में होने वाली परीक्षाओं को किया स्थगित

यूनिवर्सिटी ने  8,13,14,15 और 18 सितम्बर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की

 

स्थगित की गई परीक्षाओं की तारीख यूनिवर्सिटी बाद में वेबसाइट पर अपटेड कर देगी। 

राज्य स्तर की कॉम्पीटेटिव एग्जाम के चलते सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने सितम्बर मेें होने वाली कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने 8,13,14,15 और 18 सितम्बर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की है। परीक्षाओं को स्थगित करने का कारण यह बताया जा रहा है कि 8 सितम्बर को राजस्थान सरकार की पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के चलते 13, 14, 15, सितम्बर को आयोजित होेने वाली वार्षिक एंव सेमेस्टर पद्धति की सभी परीक्षाएं राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा  उपनिरीक्षक/ प्लाटून कंमाडर गृह विभाग पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2021 के कारण स्थगित कर दी गई है।

इसी के साथ 18 सितम्बर को आयोजित होने वाली वार्षिक वार्षिक एंव सेमेस्टर पद्धति की सभी परीक्षाएं राजस्थान सरकार द्वारा कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा-2021 के कारण स्थगित कर दी गई है। वहीं स्थगित की गई परीक्षाओं की तारीख यूनिवर्सिटी बाद में वेबसाइट पर अपटेड कर देगी।