MLSU-संविदा कर्मचारियों के समर्थन में छात्रों का धरना जारी
सांसद मन्नालाल रावत से की मुलाकात
उदयपुर 15 जुलाई 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में संविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब और व्यापक होता जा रहा है। सोमवार को जहां संविदा कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन में कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया, वहीं मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी उनके समर्थन में धरना-प्रदर्शन जारी रखा।
छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत से जनसुनवाई के दौरान उनके कार्यालय पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि सांसद रावत ने उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और तुरंत ही राज्य के उपमुख्यमंत्री को इस पूरे मामले से अवगत कराया। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव करवाने की भी मांग की।
छात्रों ने बताया कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन संविदा कर्मचारियों की लंबित मांगों जैसे मानदेय में वृद्धि, वित्तीय स्वीकृति के आदेश, महिला सेवा प्रदाताओं को मातृत्व अवकाश और दिवंगत कर्मचारी स्व. प्रकाश नागदा के परिवार को रोजगार को पूरा नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रों ने कहा कि यह केवल कर्मचारियों की नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के सभी छात्रों की भी लड़ाई है क्योंकि इससे शिक्षा और प्रशासनिक कार्यों पर प्रत्यक्ष असर पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो छात्र संघ स्तर पर भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस बीच विश्वविद्यालय में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है और स्थिति को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।