MLSU-जूस पिलाकर छात्र की हड़ताल तुडवाई
प्रशासनिक भवन के बाहर छात्र नेता विक्रम भादू भूख हड़ताल पर बैठा था
उदयपुर 14 जुलाई 2023 । शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव नजदीक आते ही अब विश्वविद्यालय में छात्र राजनीती की हलचल तेज हो गई है। छात्र अब विभिन्न तरह की हड़ताल और भूख हड़ताल भी करने लगे हैं ।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर छात्र नेता विक्रम भादू भूख हड़ताल पर बैठा था जिसे आज मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अधिकारी डॉ राजेश कुमावत और डिप्टी रजिस्ट्रार मुकेश बारबर ने जूस पिलाकर हड़ताल तुडवाई गई ।
छात्र नेता विक्रम का कहना है कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय का छात्र जो सभी महाविद्यालय में जा सकता है लेकिन गुरुवार को विज्ञान महाविद्यालय के डीन द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और पुलिस के साथ पिटवाया गया। वहीं परीक्षा परिणाम में भी परिणाम सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर वह हड़ताल पर बैठा था। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशाशन से वार्ता के बाद छात्र को जूस पिलाकर हड़ताल तुडवाई है।