×

MLSU- विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल जारी

दो दिन पहले से कला महाविद्यालय के देवेंद्र सिंह राठौड़ और समीर मेघवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

 

उदयपुर की सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे देवेंद्र राठौर और समीर मेघवाल की 48 घंटे में जाने के बाद भी भूख हड़ताल लगातार जारी है।  

आपको बता दे कि दो दिन पहले से कला महाविद्यालय के देवेंद्र सिंह राठौड़ और समीर मेघवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र नेता देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन द्वारा हार्ड कॉपी जमा करने का प्रावधान कर रखा है जिससे कि छात्रों को काफी परेशानी होती है इस हार्ड कॉपी प्रावधान को बंद करवाने की मुख्य मांग है।  

उन्होंने बताया कि तो वही एडमिशन होते ही परीक्षा की तिथियां भी घोषित हो जानी चाहिए जिससे कि समय पर परीक्षा हो जाए और परिणाम जारी हो जाए।  तथा कला महाविद्यालय में हेल्प डेस्क लगवाने सीसीटीवी और वाईफाई कैमरे लगवाने की भी मांग की है।  

प्रशासन द्वारा किसी तरह की वार्ता नहीं करने पर छात्रों की हड़ताल जारी है छात्रों का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वह इस भूख हड़ताल को समाप्त नहीं करेंगे।