{"vars":{"id": "74416:2859"}}

भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को उदयपुर में होगी मॉक ड्रिल

प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

 

उदयपुर। 6 मई  2025। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आगामी 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में उदयपुर ज़िला  प्रशासन और पुलिस विभाग ने भी व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध या किसी आपात स्थिति में आमजन की सुरक्षा और बचाव कार्यों को प्रभावी बनाना है।

ज़िला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस, सिविल डिफेंस और फायर विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में ड्रिल की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुलिस की ओर से एसपी योगेश गोयल, एडिशनल एसपी रामस्वरूप मेवाड़ा और एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी। सिविल डिफेंस की टीम ने भी कलेक्ट्री में पहुंचकर आगामी मॉक ड्रिल के संबंध में अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया।

कलेक्टर मेहता ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल को पूरी गंभीरता के साथ आयोजित किया जाए, ताकि वास्तविक स्थिति में किसी भी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने आपसी तालमेल और त्वरित प्रतिक्रिया को इस ड्रिल का प्रमुख उद्देश्य बताया।

बैठक में एडीएम सिटी वारसिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, 7 मई को पूरे शहर में निर्धारित स्थलों पर एक साथ मॉक ड्रिल की जाएगी, जिसमें आमजन से भी सहयोग की अपील की जाएगी।