उदयपुर में मंगलवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 516 पहुंची
कल सोमवार को शाम तक 492 थी, देर रात 13 और मिले, कुल संख्या 505 तक थी
May 26, 2020, 13:41 IST
आज दिन भर में दोपहर 11 संक्रमित और मिले
उदयपुर 26 मई 2020 । उदयपुर, 25 मई 2020। उदयपुर जिले में मंगलवार दोपहर तक प्राप्त हुई रिपोर्ट में 11 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाये गये। इस प्रकार जिले में महामारी कोरोना से 515 मरीज़ चपेट में आ चुके है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज मंगलवार दोपहर तक जिले के 534 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट अनुसार 523 व्यक्ति नेगेटिव है और 11 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
उदयपुर में अब तक कुल पॉजीटिव संख्या 516 हो चुकी है। आज मिले कोरोना पॉजीटिव में 4 क्लोज कांटेक्ट (पूर्व में संक्रमित क्षेत्र कांजी का हाटा से), 2 नये संक्रमित (C-ब्लॉक सेक्टर 14 और आदर्श नगर सेक्टर 4 से), 4 प्रवासी (2 जावद सराड़ा, 2 ओगणा सराड़ा), 1 आरएनटी स्टाफ है।