×

मानस अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर फ्लैट में फंसी मां-बेटी

स्काई क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर 

 

फायर अधिकारी व्यास और अपार्टमेन्ट का एक व्यक्ति बालकनी के सहारे फ्लैट के पहुंचे अंदर

उदयपुर के मानस अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में मां-बेटी फंस गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका।

जानकारी के अनुसार उदयपुर भुवाणा इलाके में स्थित मानस अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रूम का लॉक खराब होने की वजह से मां-बेटी अंदर ही फंस गए। गेट का लॉक अंदर होने की कारण पड़ौसी भी उनकी मदद नहीं कर सके। मानस अपार्टमेंट में रहने वाले प्रह्लाद सिंह किसी काम से अपने घर से बाहर गए थे। सूचना पर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा पहले तो गेट तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन परिवार के मना करने पर गेट नहीं तोड़ा गया।  इसके बाद निगम की स्काई क्रेन को मौके पर बुलाया गया। क्रेन के बकेट में सवार हो कर फायर अधिकारी व्यास और अपार्टमेन्ट का एक व्यक्ति बालकनी के सहारे फ्लैट के अंदर पहुंचे। फायर अधिकारी व्यास ने अंदर से फ्लैट का मुख्य गेट खोल दिया। इसके बाद प्रह्लाद ने बाहर से लॉक खोल कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।