{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कुंभ मेले में बिछड़ी मां, ट्रेवेल्स की जानकारी से हुई सकुशल वापसी

बेटे ने सोशल मीडिया पर छेड़ी तलाश
 

उदयपुर 17 फरवरी 2025। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में जहां लाखों श्रद्धालु आध्यात्मिक अनुभव लेने पहुंचे, वहीं उदयपुर की 62 वर्षीय भुवनेश्वरी शर्मा अपने परिवार से बिछड़ गईं। तीन मिनट के अंतराल में हुए इस घटनाक्रम ने पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया, लेकिन ट्रेवेल्स के नाम की याददाश्त ने मां को सुरक्षित वापस लाने में मदद की।

भीड़ में मां हुई ओझल

उदयपुर के वृंदावन नगर, बोहरा गणेशजी निवासी भुवनेश्वरी शर्मा अपने पति सत्यनारायण शर्मा और बेटी प्रतिभा शर्मा के साथ देवनारायण ट्रेवेल्स से कुंभ के लिए निकली थीं। 15 फरवरी को दोपहर में जब पूरा परिवार नगर निगम दारागंज पार्किंग क्षेत्र में था, तभी अचानक भीड़ में मां बिछड़ गईं।  

बेटी और पिता ने पहले खुद ही आसपास तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो वे घबरा गए। हर बीतते पल के साथ चिंता बढ़ती गई और पूरे परिवार के लिए यह आशंका और बेचैनी का समय बन गया।  

बेटे ने सोशल मीडिया पर छेड़ी तलाश

कुंभ में ही मौजूद बेटी ने तुरंत यह खबर उदयपुर में अपने भाई ललित शर्मा को दी। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो मां को खोजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।  

ललित ने मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं और पुलिस से संपर्क किया। इसी दौरान, मां की तलाश में मदद के लिए ललित खुद अपने चार दोस्तों के साथ कुंभ के लिए रवाना हो गए।  

ट्रेवेल्स के नाम से खुली पहचान की राह

मां के पास मोबाइल नहीं था, जिससे संपर्क स्थापित करना मुश्किल हो गया। हालांकि, भुवनेश्वरी को बस अपने ट्रेवेल्स का नाम ‘देवनारायण ट्रेवेल्स’ याद था। जब पुलिस ने उन्हें पार्किंग क्षेत्र में अकेले देखा, तो उन्होंने अपनी बस के नाम की जानकारी दी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत **बस ऑपरेटर गोविंद से संपर्क किया और उनके परिवार तक सूचना पहुंचा दी गई।  

झांसी पहुंचते ही बेटे को मिली राहत की खबर

ललित जब झांसी पहुंचे, तो उनके पास कॉल आया कि मां सुरक्षित मिल गई हैं । इस खबर से पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।  

रात में मां से मिला परिवार

रविवार रात करीब 9:30 बजे परिवार के सदस्यों को सूचना मिली कि मां सकुशल हैं। कुंभ से तुरंत रवाना होकर अब पूरा परिवार वापस उदयपुर लौटने की तैयारी कर रहा है।