मानव श्रृंखला बनाकर किया मतदान के लिए प्रेरित

लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने में सहयोग की अपील
 
human chain

उदयपुर, 5 अप्रेल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश के निर्देशानुसार गांधी ग्राउंड में स्वयं सहायता समूह, शहरी नरेगा, उद्यान, सफाई कर्मचारी की लगभग 1500 महिला एवं पुरुष ने तिरंगे की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस मानव शृंखला में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी,  स्वीप प्रकोष्ठ से जिला समन्वयक देवीलाल गर्ग, नगर निगम से जिला परियोजना अधिकारी श्रीमति ज्योति बाला पंवार, कार्यवाहक स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण, हेमंत घारू, मुकेश कुमार, नरेंद्र श्रीमाली, शहनाज खान, जजपाल सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने में सहयोग को लेकर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई।
 

बैठक में एडीएम राठौड़ ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को पूरक प्रकाशन सहित मतदाता सूचियां उपलब्ध कराई। राठौड़ ने बताया कि सूची में शामिल मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन अब आने वाले आवेदनों को इन लोकसभा चुनाव के मतदान में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने में सहयोग की अपील की। साथ ही उन्हें होम वोटिंग, पोलिंग डे, मतगणना दिवस आदि से जुड़े भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।