सांसद डॉ. रावत ने हाइवे परियोजनाओं को लेकर परियोजना अधिकारी से की चर्चा
हाइवे से जुड़े विभिन्न मामलों की प्रगति की समीक्षा की
Oct 25, 2025, 11:21 IST
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना अधिकारी, उदयपुर के साथ बैठक कर हाइवे से जुड़े विभिन्न मामलों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में सांसद डॉ. रावत ने मंडावा फला कागदर क्षेत्र में अधिकृत भूमि के मालिकों को शेष मुआवजा शीघ्र दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वरूपगंज से खेरवाड़ा वाया बावलवाड़ा सड़क को जल्द सुधारने और खेरवाड़ा में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की प्रगति पर भी चर्चा की।
सांसद ने अधिकारियों से आग्रह किया कि खेरवाड़ा एलिवेटेड रोड के तकनीकी विषयों को शीघ्रता से स्पष्ट कर निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके।
डॉ. रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी परियोजनाएं के समय पर पूर्ण होने से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।