{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्कूल की जर्जर हालत पर सांसद रावत ने तत्काल अधिकारी से की बात

ओडा-बगरुवा जर्जर रोड के लिए 3 करोड 88 लाख की स्वीकृति

 

उदयपुर 17 फ़रवरी 2025। सरकारी स्कूल में कक्षा कक्ष की जर्जर हालत पर सांसद मन्नालाल रावत ने तुरंत अधिकारियों से बात कर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा है। साथ ही ओडा से बगरुवा सडक की हालत देखकर अधिकारियों से चर्चा कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने को कहा। 

सांसद रावत सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सलूंबर जिले के ओडा, बगरुवा और अदवास के दौरे पर रहे जहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निराकरण करवाया। 

अदवास गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सांसद रावत को बताया कि वि‌द्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की मांग की और बताया कि वर्तमान में यह वि‌द्यालय मेवल क्षेत्र का सबसे बड़ा विद्यालय है। यहां 650 विद्यार्थी अध्यनरत है। विद्यालय के 8 कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त और जर्जर हालत में जिनको गिराने की स्वीकृति भी मिली हुई है। विद्यालय में वर्तमान में 4 कक्षा कक्ष ही उपयोगी है। विद्यालय में 8 अतिरिक्त कक्षा कक्षा का निर्माण स्वीकृति प्राप्त होती है तो कक्षा 1 से 12 का संचालन एक साथ हो सकेगा। 

इस पर सांसद रावत ने एडीपीसी वीरेंद्र यादव से मौके पर ही बात की। उन्होंने बताया कि कक्षा कक्ष के लिए 10 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन बजट आवंटन नहीं हुआ है इसलिए देरी हो रही है। इस पर सांसद ने अधिकारियों को तत्काल बजट आबंटन कर नए कक्षा कक्ष का निर्माण करवाने और जर्जर कक्षाओं को गिराने के निर्देश दिए। 

सांसद रावत इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बगुरुवा में नव निर्मित कक्षा-कक्ष भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। यहां ग्रामीणों ने ओडा से बगरुवा तक की 2 किलोमीटर जर्जर सडक के बारे में बताया और कहा कि इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस पर सांसद ने पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त आयुक्त से बात की तो बताया कि रोड के लिए 3 करोड 88 लाख का प्रस्ताव है जो जल्द स्वीकृत कर सडक निर्माण का काम चालू कर दिया जाएगा। 

इस दौरान सलूंबर विधायक शान्तादेवी मीणा, पूर्व जिला महामंत्री देहात नरेन्द्र मीणा, पंचायत समिति जयसमंद के प्रधान गंगाराम मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा, बगरुवा सरपंच भगवतीलाल मीणा, समाजसेवी बिन्दू देवी मीणा व मनोज चौबीसा तथा स्कूल प्रधानाचार्य ललित सालवी भी उपस्थित थे।