{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हरियाली अमावस्या मेले की तैयारी को लेकर निगम आयुक्त ने ली बैठक

निगम अधिकारियों कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश

 
24, 25 जुलाई को आयोजित होगा मेला पारंपरिक तौर पर आयोजित होगा मेला, सांस्कृतिक आयोजनों के मंच की ऊंचाई भी इस वर्ष भी होगी 8 फीट

उदयपुर , 19 जुलाई 2025  - विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेले की तैयारी को लेकर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, इस दौरान निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि उदयपुर में प्रतिवर्ष नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध हरियाली अमावस्या मेले की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इस वर्ष 24 व 25 जुलाई को दो दिवसीय पारंपरिक हरियाली अमावस्या का मेला फतह सागर की पाल व सहेलियों की बाड़ी में आयोजित किया जाएगा।

निगम द्वारा मेले की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। मेले के प्रथम दिन महिला पुरुष दोनों का प्रवेश रहेगा जब की मेले के दूसरे दिन केवल महिलाओं का ही प्रवेश रहेगा। सुरक्षा को लेकर रहेगी विशेष व्यव्स्था। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध रखे जायेंगे।

निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना द्वारा जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख मेले के आयोजन की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

पुलिस प्रशासन के साथ ही निगम द्वारा होम गार्ड जवानों को भी तैनात किया जाएगा।

मेले के मूल स्वरूप को यथावत रखा जाए। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना द्वारा आयोजित बैठक में तय किया गया कि हरियाली अमावस्या का मेला पारंपरिक मेला है।

मेले के मूल स्वरूप में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। मेले में शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण महिला पुरुषों का भी जमावड़ा रहता है इसलिए इस मेले को पारंपरिक तौर पर ही आयोजित किया जाएगा।

मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पूर्व की भांति ही आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कालबेलिया डांस, घूमर, राजस्थानी डांस, 13 ताल 9 ताल डांस आदि प्रमुख रूप से रहेगा।

पश्चिमी संस्कृति केंद्र द्वारा भी इसमें प्रतिवर्ष सहयोग दिया जाता है।

सांस्कृतिक आयोजनों के मंच की ऊंचाई इस वर्ष भी होगी 8 फीट। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के अनुसार मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच इस बार भी 8 फीट ऊंचा रखा जाएगा जिससे दूर-दूर तक मेलार्थी कार्यक्रमों को देख सके।

मेले में सांस्कृतिक कार्यकमों का विशेष महत्व होता है, यह कार्यक्रम ग्रामीण पुरुष महिलाओं के साथ साथ पर्यटकों द्वारा खासतौर से पसंद किया जाता है।

बैठक में राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर आदि उपस्थित रहे। 21,22 जुलाई को होगी 350 दुकानों की खुली नीलामी, झूलों से मिला 1.16 लाख का राजस्व।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि हरियाली अमावस्या मेले में लगने वाली दुकानों की खुली नीलामी 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

इस वर्ष मेले में 350 दुकान लगाई जाएगी यह सभी दुकान खुली नीलामी के आधार पर ही अस्थाई रूप से आवंटित की जाएगी।

यह नीलामी सहेलियों की बाड़ी के सामने गार्डन में आयोजित की जाएगी। मेले में चार स्थानों पर झूले लगाने का तय किया है जिसकी नीलामी हो चुकी है। निगम को झूलो की नीलामी में 1.16 लाख की राजस्व आय प्राप्त हुई है।