Salumber: हत्या के आरोपियों को गांव में प्रवेश करने से रोक की मांग
25 गांवों के लोगों ने महापंचायत करके लिया फैसला
सलूंबर 11 फ़रवरी 2025। जिले के परसाद इलाके में 25 गांवों के लोगों ने महापंचायत करके हत्या के आरोपियों को गांव में प्रवेश के लिए रोकने प्रशासन से गुहार की है। यही नही सभी हत्यारों को गांव में प्रवेश की पूरी तरह पाबंदी लगा दी। इसके लिए 25 गांवों के मौतबीरों, पंच मुख्यान व ग्रामीणों ने एकमत होकर बकायदा थाना अधिकारी के नाम पर पत्र लिखकर मामले को लेकर अवगत कराया हैं।
दरअसल मामला सलूंबर जिले के परसाद इलाके के डैलवास का है जहां 2018 में बंशी लाल नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी। जिसमें आरोपी गणेश, सिंगा, रमेश, मंगली, सुगना, शंकर, इंद्रा लालकी, ईश्वर,अर्जुन, लोकेश ओर रीना द्वारा हत्या करना बताया है जो मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
गत दिनों हत्या के आरोपियों ने एसपी व कलेक्टर से गांव में रहने की गुहार की थी इसके बाद तथ्यात्मक रिपोर्ट BDO, तहसीलदार व DYSP ने एसपी व कलेक्टर को सौंपी। उसके बाद कल दिनभर 25 गांवों के लोगों ने महापंचायत करके हत्या के आरोपियों को गांव में प्रवेश नही देने की बात पर सहमति जताई।
सभी गांव वालों ने कहा कि हत्या के आरोपियों की मंशा सही नही है वे आए दिन गांव में लोगों को परेशान करते है और प्रशासन से झूठी बातें पेश करके गुमराह करते है।
यही नही हत्यारों व मृतक का मकान महज 150 मीटर की दूरी पर ही होने से अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है। इस पर सभी 25 गांवों के लोग लामबन्द होकर हत्यारों को गांव में प्रवेश की पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।