{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मुस्लिम समाज ने अदा की तीसरे जुम्मे की नमाज़ 

इस मौके पर पूरे समुदाय में खास उत्साह देखा गया
 

उदयपुर 21 मार्च 2025।रमजान के पवित्र महीने के तीसरे जुम्मे पर शुक्रवार को उदयपुर शहर की सभी मस्जिदों में अकीदत और इबादत के साथ नमाज अदा की गई। बड़ी तादाद में नमाजी मस्जिदों में जुटे और विशेष नमाज अदा की। इस मौके पर पूरे समुदाय में खास उत्साह देखा गया।

शहर की पलटन मस्जिद (चेतक), चमनपुरा जामा मस्जिद, महावतवाड़ी मस्जिद सहित मल्लातलाई, आयड़, सवीना आदि इलाकों की मस्जिदों में भी दोपहर के वक्त जुम्मे की नमाज अदा की गई। दोपहर एक से दो बजे के बीच मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी।

इस खास मौके पर नन्हे बच्चे अपने नाना-दादा के साथ नमाज अदा करने पहुंचे, वहीं युवा भी पूरे जोश और सफेद लिबास में नजर आए। रमजान की पाकीज़गी और इबादत के माहौल में शहरभर में आध्यात्मिक उल्लास देखने को मिला।