मुस्लिम समुदाय ईद घर पर ही मनाएं- मुजीब सिद्दीकी-सदर अंजुमन इस्लाम
वीडियो संदेश जारी कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील
वैक्सीन लगवाने की अपील
उदयपुर, 13 मई। शहर में कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सदर अंजुमन तालिमुल इस्लाम मुजिब सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज के लोगों से घर पर ही ईद मनाने की अपील की है। सदर अंजुमन ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है, लेकिन आज मुल्क में जो हालात है उसे देखते हुए ईद घर पर ही मनाएं। मस्जिद में प्रशासन ने जितने लोगों के जाने की अनुमति दी है, उतने लोग ही जाएं। बाकी घर पर ही ईद की नमाज पढ़े और प्रशासन का सहयोग करें। ईद की मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।
वैक्सीन लगवाने की अपील
सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से हमारे कई साथी इस दुनिया से रुखस्त हो चुके हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें।