×

मुस्लिम महासंघ ने मनाया स्थापना दिवस

महासंघ द्वारा नशा विरोधी कार्यक्रम चलाये जाने पर सभी वक्ताओं ने बधाई दी

 

मुस्लिम महासंघ ने अपना 8 वा स्थापना दिवस उदयपुर स्थित इमरत रसूल बाबा दरगाह प्रांगण मे मनाया जिसकी अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मुहम्मद बक्श ने की। मुख्य अतिथि बार कौंसिल के अध्यक्ष राकेश मोगरा एवं विशिष्ट अतिथि स्वास्थ विभाग के उप निदेशक ज़ुल्फ़िकार काज़ी, जिला खेल ऑफिसर शकील अहमद, जिला आई टी इंचार्ज मजहर हुसैन थे।

प्रोग्राम का आगाज़ तिलावत ए कुरान से हाफ़िज़ आजम साहब ने की करते हुए बताया की इस्लाम मे नशे की कोई जगह नहीं है। जहाँ नशा है वहा इस्लाम नही जहाँ इस्लाम है वहा नशा नही यानी की नशा करने वाला इस्लाम को मानने वाला नही हो सकता। महासंघ द्वारा नशा विरोधी कार्यक्रम चलाये जाने पर सभी वक्ताओं ने बधाई दी।

खेल अधिकारी शकील हुसैन ने युवाओं मे बढ़ती नशे की लत का कारण इनका खेलो से दूर होना बताया और कहा उदयपुर आज स्पोर्ट हब बन गया है युवाओं को खेलो से जोड़ कर नशे से दूर किया जा सकता है।

प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ ने बताया की जनवरी मे जिला कलेक्टर दुवारा पोस्टर विमोचन के बाद डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिमलवाड़ा, खेरवाड़ा, चितोड़, राजसमंद, सलूंबर, धरियावद, जयसमंद, कोटड़ा आदि क्षेत्रों मे पोस्टर एवं नुक्क्ड़ मीटिंग कर युवाओं एवं समाज़जनो से नशें से दूर रहने की जागरूकता पैदा की गयी।

इरफ़ान मुल्तानी ने अतिथियों से विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, खेल, रोजगार, समाज़ सेवा आदि कार्यो के लिये अतिथियों से स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया ।

संभागीय अध्यक्ष तौकीर रज़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय महासचिव के आर सिद्दक़ी ने मुस्लिम महासंघ के दुवारा किये जा रहे कामो की जानकारी दी। उन्होंने बताया की महासंघ हर समाज़ वर्ग के हितो के कार्यो के लिये सदैव आगे रहकर प्रदेश मे साम्प्रदायिक सदभावना बढ़ाने मे तत्पर रहता है।  

इस मौके पर महासंघ संभागीय प्रभारी माजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हुमायूँ अख्तर, प्रदेश सचिव मुश्ताक खान, संभागीय उपाध्यक्ष शादाब खान, मुहम्मद नज़र, मुहम्मद रफीक, अब्दुल मज़ीद, असलम खान, रशीद खान आदि मौजूद थे। डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जयसमंद, झालावाड़, चित्तौड़, भीलवाड़ा आदि से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस मौके पर कार्यकर्ताओ को लाइफ टाइम अचीव मेंट अवार्ड शफ़ी इंजीनियर, अनीस मलिक डूंगरपुर, शफ़ी मेकेनिक को दिये गये।

इस मौके पर पार्षद हिदायतुल्ला मंसूरी, पूर्व पार्षद रियाज़ हुसैन, अलीपुरा मस्जिद सदर इक़बाल मुहम्मद, खलील अगवानी, करीम दीवान, मुहम्मद आसिफ, फ़िरोज़ बशीर सहित समाज़ की जानी मानी शख्सियत मौजूद थी ।