नये वक्फ क़ानून 2025 की खामियों को दूर करने मुस्लिम महासंघ ने दिया ज्ञापन
उदयपुर 22 मई 2025। मुस्लिम महासंघ ने केंद्र सरकार द्वारा नये वक्फ क़ानून मे खामियों के खिलाफ मुस्लिम पर्स्नल ला बोर्ड के आह्वान पर दिनांक 22 मई को सुबह 10.30 बजे जिला कलेक्टरी उदयपुर पर मुख्य न्यायधीश सुप्रीम कोर्ट को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर के मार्फत ज्ञापन दिया।
मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि जिसमे मुख्य रूप से वक्फ सम्पतियों की सुरक्षा करने वक्फ बाई यूजर की पालना करने जिला कलेक्टर को अतिरिक्त भार देने वक्फ बोर्ड मे गैर मुस्लिम को शामिल करने का समाज ने असहमति दर्ज कराई है। इस प्रावधान से अल्पसंख्यक मुस्लिम के संवैधानिक मूल अधिकारों का हनन होता है।
इस मोके पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नासिर खान, राष्ट्रीय सचिव इरफ़ान मुल्तानी, प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ़ खान, संभाग अध्यक्ष मुहम्मद तौकीर रजा, हिदायतुल्लाह, अयूब भाई, नज़र मुहम्मद, मोईनुद्दीन, सादाब खान, खुर्शीद खान आदि उपस्थित रहे।