मुस्लिम महासंघ ने एलिवेटेड रोड के समर्थन में दिया ज्ञापन
एलिवेटेड रोड को लेकर समर्थन और विरोध जारी
उदयपुर 29 जुलाई 2024। मुस्लिम महासंघ ने उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मार्फ़त मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम उदयपुर मे प्रस्तावित एलीवेटेड रोड के संबंध मे मुस्लिम महासंघ प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया।
मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया की मुख्यमंत्री से निवेदन है की उदयपुर शहर मे रेलवे स्टेशन से जिला कलेक्टरी देहली गेट तक एलीवेटेड रोड प्रस्तावित है इस रोड की शहर वासियो को अति आवश्यकता है यहां बढ़ते ट्रैफ़िक के कारण आये दिन देहली गेट, सूरजपोल, उदियापोल रोड जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही पर्यटक नगरी होने से पर्यटको की भी आवाजाही बनी रहती है। संभाग प्रमुख होने से कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन भी होता रहता है जिससे घंटो जाम की स्थिति हो जाती है पुरे शहर का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है.
मुस्लिम महासंघ जनहित को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री से निवेदन करता है इस रोड की स्वीकृति प्रदान कर बजट की घोषणा करे ताकि ट्रैफ़िक व्यवस्था मे राहत प्रदान हो शहर वासी आपके आभारी रहेंगे।
इस मौके पर मुस्लिम महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट के आर सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव इरफ़ान मुल्तानी, प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ़ खान, संभाग अध्यक्ष तौकीर रजा, जिलाध्यक्ष शादाब खान, अय्युब खान, मुहम्मद मुशताक खान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।