×

एनएएमसी में उदयपुर के डॉ ललित कुमार रैगर को फेलोशिप

एनएएमसी में पहली बार राजस्थान के 4  डॉक्टर्स को फेलोशिप

 

मेडिकल एण्ड साइन्स सेक्टर में श्रेष्ठ काम करने वाले लोगों को चयनित करके दी जाती है फेलोशिप

मेडिकल फील्ड की बड़ी संस्था में से एक नेशन एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमसी) ने साल 2021 के 57 फेलोशिप का अनाउंसमेंट किया है। इसमें पहली बार राजस्थान से 4 डॉक्टर्स को फेलोशिप दी गई है। इस फेलोशिप को देने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणासी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 26 नवंबर से तीन दिवसीय सेमिनार होगी, जिसमें देशभर से चुने गए सभी 57 लोगों को फेलोशिप दी जाएगी।  इसमें उदयपुर मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्राचार्य डॉक्टर ललित कुमार रैगर है।

इस संस्थान में देश में मेडिकल एण्ड साइन्स सेक्टर में श्रेष्ठ काम करने वाले लोगों को चयनित करके उन्हें फेलोशिप दी जाती है। इन सभी सदस्यों का 21 नवंबर को राजस्थान चेप्टर के सदस्यों की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जो जयपुर के अशोक क्लब में होगा।