×

24 मार्च तक जुड़वाएं वोटर लिस्ट में अपना नाम

जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल की अपील

 

उदयपुर 17 मार्च 2024 । जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने उदयपुर संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। 

उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक 24 मार्च तक वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से अथवा बीएलओ के सहयोग से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। 

उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि 17 मार्च रविवार को विशेष अभियान के तहत बीएलओ संबंधित बूथ पर उपलब्ध रहेंगे। आमजन उनसे संपर्क कर मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि भी कर सकते हैं। 

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मतदान में अधिक से अधिक मतदाता बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना करने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर सी-विजिट एप पर शिकायत दर्ज कराने का भी अनुरोध किया।