×

उदयपुर में खुलेगा नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

राजस्थान से पहले ये सेंटर बिहार व गुजरात में खोले गए

 

देश-विदेश से आने वाले मास्टर ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण  

प्रदेश में खोले जाने वाले एक मात्र ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के लिए उदयपुर का चयन किया गया है। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में राजस्थान का पहला नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। यह आदेश नेशनल हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर संस्थान की ओर से जारी किए गए है।

आदेश के अनुसार नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीटयूट (एनएमटीआई) उदयपुर को मिला है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग एमबीजीएच में यह इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। यह सेंटर इसलिए खोला जा रहा है क्योंकि आने वाले दिनों में प्रत्येक ज़िला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दो-दो लेबर रुम बनाए जाएंगे, जिसमें एक लेबर रुम पूरी तरह से यहां से प्रशिक्षण लेने वाले मिडवाइफर्स संचालित करेंगे।

इस इंस्टीट्यूट में देश-भर के 30 नर्सिंग व नर्सिंग फैकल्टी को देश-विदेश से आने वाले मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण देंगे। उदयपुर के नेशनल मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में छह माह कक्षागत प्रशिक्षण होगा व छह माह क्लीनिकल पढ़ाई की जाएगी।