{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल 20 मई 2025 को

उदयपुर में केन्द्रीय ट्रेड यूनियन्स की बैठक सम्पन्न

 

उदयपुर 5 मई 2025। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति उदयपुर के संयोजक पी.एस.खींची ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रमिक संगठनों की विभिन्न लम्बित मांगों को पूरा कराने की मांग लेकर आगामी 20 मई 2025 को विभिन्न केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल का आव्हान किया है। 

इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए इंटक कार्यालय उदयपुर में इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीटू के हीरालाल सालवी, इंटक के नारायण गुर्जर, एकटू के शंकरलाल चौधरी, सौरभ नरूका, एटक के हिम्मत चांगवाल, बीमा यूनियन के मोहनलाल सिचाल, पोस्टल यूनियन के विनय जोशी, बैंक यूनियन के बी.एल. अग्रवाल सहित अन्य कई श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में वक्ताओं ने केन्द्र सरकार की कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर चल रही आर्थिक, औद्योगिक एवं श्रम नीतियों का विरोध करते हुए औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।