×

नया खेड़ा के पीड़ित लोगों का पुनर्वास को लेकर प्रदर्शन  

बुलडोजर चलाकर बेघर करना, राज्य का काम नहीं - सिंघवी
 

उदयपुर 13 सितंबर 2024। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) ,आवास अधिकार संघर्ष मंच उदयपुर ने गांव-नया खेड़ा, तहसील-गिर्वा में उदयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि बताकर, गैर कानूनी रूप से बुलडोजर चलाने, सैकड़ों लोगों को बेघर करने की कार्यवाही के खिलाफ, जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर, एसपी, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की।

माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने कहां कि बुलडोजर चलाकर लोगों को बेघर करना राज्य का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि नया खेड़ा पहले पंचायत थी जो हाल में उदयपुर विकास प्राधिकरण में शामिल हुई है। सिंघवी ने कहा कि एक तरफ गरीब लोग अपनी पाई-पाई जोड़कर अपना आशियाना बनाते है, सरकार बिजली-पानी तक का कनेक्शन दे देते है फिर एक दिन अचानक आकर सरकारी अमला गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाकर बेघर कर देता है। यह तालीबानी तरीका है। बुलडोजर विकास का नहीं विनाश का प्रतीक है उन्होंने कहा कि बुलडोजर के नाम पर आम जनता एवं गरीबों में आतंकी डर का माहौल बनाया जा रहा है लेकिन यह याद रखा जाना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर मॉडल को हाल में हुए लोकसभा चुनाव में वहां की जनता ने करारा जवाब दिया है। 

आवास अधिकार संघर्ष मंच के हीरालाल सालवी ने कहां कि प्रशासन नया खेड़ा के पीड़ितों का पुनर्वास करे। एक तरफ एक रुपये टोकन दर पर हजारों एकड़ जमीन कंपनियों को एक आदेश से दे दी जाती है, वही वर्षों से रह रहे लोगो के मकान पर बुलडोज़र चला प्रशासन निर्माण की बजाय विनाश के रास्ते पर बढ़ रहा हैl 

माकपा राज्य कमेटी सदस्य विमल भगोरा ने कहां कि उदयपुर में चारों तरफ प्लाट बेचने वाले भू-माफिया फैले है। आम लोगों के पास जरुरत का मकान उपलब्ध करवाने का कोई उचित सरकारी माध्यम नही है। जब कॉलोनी कटती है, भूमाफिया आम लोगों से पैसे लेकर बेच देते है। भ्रष्टाचार और मिलीभगत के चलते, प्रशासन भूमाफियाओं की बजाय आम आदमी को अतिक्रमणकारी मानता है। इस दौरान बेघर हुए लोगो ने जिला कलेक्ट्रि पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। सभा को नासिर खान, इमरान ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर फेमीदा, सलमान, तसलीम, सजीना, जीनत, जैरुन नेशा, जोरा निशा, फिरोजा बेगम, रानु, रिजवाना, रईसा बेगम, साबीरा, शबाना, सितारा, बीना, सुफियान, नाजिया, साइन, साजिदा, रेहाना, मोहम्मद फुरकान, सैय्यद अर्शिल, रघुनाथ सिंह भाटी, सिद्दिक मोहम्मद, सैय्यद रहमान, जमील मोहम्मद, कमरुदिन, एसान, गोविंद, शंकर, तौफिक, आसीफ,असफाक, पवन बैनीवाल आदि उपस्थित थे।