×

शिक्षा विभाग की अनदेखी के चलते जर्जर हुए स्कूल के हाल

दीवार गिरने से हो सकता था बड़ा हादसा

 

उदयपुर के पानेरियो की मादडी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक दीवार गिर गई जिसकी वजह से बाहर से गुजर रहा स्कूटी सवार चोटिल होते बाल-बाल बचा। 

क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से स्कूल के हालात बिगड़ते जा रहे हैं और यहां दीवारे जर्जर अवस्था में है, हर तरफ गंदगी है यहां बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। 

स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का कहना है कि स्कूल में साफ सफाई करने के लिए बाई नहीं आती है जिसकी वजह से हमें झाड़ू लगाना पड़ता है तब जाकर हमारा क्लास रूम साफ होता है, बाथरूम में भी गंदगी रहती है और पानी की व्यवस्था भी नहीं होने से हैंडवाश तक नहीं कर पाते हैं।