{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बिजली विभाग की लापरवाही से बड़गांव में करंट हादसे 

गर्भवती गाय की मौत, बैल को बचाया गया

 

उदयपुर 14 जुलाई 2025।  बड़गांव क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ी, जब एक झुकी हुई डीपी में करंट आने से पहले एक गर्भवती गाय की मौके पर मौत हो गई और कुछ देर बाद उसी स्थान पर एक बैल भी करंट की चपेट में आ गया। बैल को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया।

एक ही दिन में दो जानवरों को करंट लगने की घटना से कॉलोनी के लोग आक्रोशित हो उठे और तत्काल सरपंच संजय शर्मा व उपसरपंच मीनाक्षी सुथार को सूचित किया। सूचना मिलते ही उपसरपंच मीनाक्षी सुथार मौके पर पहुंचीं, जहां बिजली विभाग के कर्मचारी पहले से मौजूद थे।

उपसरपंच ने कर्मचारियों से तीखे सवाल करते हुए पूछा कि जब डीपी का तार ज़मीन से महज दो-तीन फीट ऊपर है, तो हादसे होना तय है। उन्होंने मौके पर ही एवीवीएनएल कार्यालय फतेहपुरा की कनिष्ठ अभियंता को बुलाने को कहा और पूछा कि बार-बार करंट से हो रही मौतों की जिम्मेदारी कौन लेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी जानवर और इंसान करंट की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन विभाग ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया।

लोगों का आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों को फोन करने पर वे जवाब तक नहीं देते। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसा कोई हादसा हुआ, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

सरपंच संजय शर्मा ने सहायक अभियंता से फोन पर बात कर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि अगले 24 घंटे में डीपी को दुरुस्त किया जाएगा और सुरक्षा के सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मृत गाय के मालिक मांगीलाल सुथार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी गाय गर्भवती थी और कुछ ही दिनों में बछड़े को जन्म देने वाली थी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में नवनीत, गोवर्धन लाल, अरविंद, प्रीति, मोहिनीबाई, जसोदा और मांगीलाल सहित कई लोग शामिल थे, जिन्होंने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और जल्द समाधान की मांग की।