×

डेढ़ साल बाद पर्यटकों से आबाद होगा नेहरु पार्क

10 करोड़ की लागत से सुधारे जाएंगे गार्डन के हालात

 

फव्वारे, लाइटिंग और फुटफाथ की होगी मरम्मत, कैफेटेरिया का भी किया जाएगा रेनोवेशन

लेकसिटी की धड़कन फतहसागर झील में स्थित नेहरु गार्डन लम्बे समय से पर्यटकों और आमजन के लिए तरस रहा था।  अब जाकर यूआईटी ने सुध लेना शुरू किया है। कोरोना काल में इसें बंद कर दिया था। पर्यटकों और आमजन की ओर से इसे खोले जाने की मांग की जा रही थी। 

इसी बात को देखते हुए यूआईटी ने इस पार्क को खोलने का निर्णय लिया। वहीं पर्यटकों के लिए खास ख्याल रखते हुए पर्यटकों को लुभाने के लिए शाम के समय आकर्षक लाइटिंग भी की जा रही है। पर्यटकों और आमजनो के प्रवेश हेतु एक बार फिर फतहसागर में नेहरू गार्डन के लिए नाव का संचालन भी शुर हो पायेगा।  

फिलहाल रखरखाव के अभाव में पर्यटक वापस लौट रहे हैं। इसी के चलते यूआईटी द्वारा पार्क की मरम्मत के लिए 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके अंतर्गत पार्क में फव्वारे, लाइटिंग और फुटफाथ की मरम्मत की जाएगी। और साथ ही कैफेटेरिया का भी रेनोवेशन किया जाएगा। वहीं यूआईटी सचिव अरुण हसीजा का कहना है कि गार्डन का जल्द रिनोवेशन के लिए डीपीआर बनाकर काम शुरू किया जाएगा।