सक्का बिरादरी की नयी काबीना घोषित
काबिना द्वारा समाज के विकास की रूप रेखा पर बताया की समाज मे शिक्षा पर ज़ोर देते हुए एक मुहीम चलाई जाएगी
उदयपुर 19 मई 2025। सक्का बिरादरी के गेस्ट हाउस, खैरादीवाड़ा मे कोम के बेहतर मुस्तकबिल, नई सोच, नई मंजिल तक पहुँचाने के लिए समाज के बुजुर्गों, नौजवानों और दीगर लोगों के तजुर्बे और हौसले के साथ चुनाव/चयन की एक आम मीटिंग पूर्व सेक्रेटरी रियाज़ हुसैन की सदारत में रखी गई ।
सक्का बिरादरी के प्रवक्ता इज़हार हुसैन ने बताया कि इस दौरान नये सदर पद पर मोहम्मद शरीफ़, फ़िरोज़ खान अब्बासी को सेकेट्री पद पर, मोहम्मद सईद सक्का, निज़ामुद्दीन सक्का को नायब सदर, अकीलुद्दीन सक्का, मोहम्मद समीर को जोईंट सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद नदीम अब्बासी, जोइंट कोषाध्यक्ष पर मोहम्मद अशफ़ाक सक्का, प्रवक्ता पद पर इज़हार हुसैन, गेस्ट हाउस इंचार्ज मोहम्मद हैदर, मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद फ़रदीन, कानूनी सलाहकार पद पर एडवोकेट मुख्तार गनी, प्रचार प्रसार मंत्री पर मोहम्मद आरिफ़, इमरान हुसैन और सगाई एवं शादी संबंधी कमेटी के लिए मोहम्मद वफाती, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अशरफ़ का चयन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से वॉर्ड मेंबरों का भी चयन किया ।
मीटिंग में वरिष्ठ समाजसेवी फ़क़ीर मोहम्मद, पूर्व सेक्रेटरी मोहम्मद अनीस अब्बासी, वहीद भाई, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद ज़फ़र, जमील भाई, रशीद मोहम्मद, मोहम्मद मुश्ताक, नईमुद्दीन अब्बासी, अब्दुल हमीद, लाला भाई, इक़बाल भाई और कई मौतबीर और नौजवान मौजूद रहे।
इस अवसर पर नई काबिना द्वारा समाज के विकास की रूप रेखा पर बताया की समाज मे शिक्षा पर ज़ोर देते हुए एक मुहीम चलाई जाएगी, सामूहिक विवाह कराये जायेगे और साथ ही आने वाले वक़्त में मेडिकल कैंप और कई दीगर ज़रूरी कामों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। साथ ही समाज के लिए एक आवश्यक इमरजेंसी फंड बनाया जायेगा जो ज़रूरत पड़ने पर बिरादरी के काम आ सके।