×

न्यू स्ट्रेन के 13 नए मामले दर्ज, 58 से 71 तक पहुंचा कुल आंकड़ा

सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेशन सेंटर में अलग-अलग कमरों में रखा गया

 

केंद्र की ओर 7 जनवरी से UK की फ्लाइट्स फिर से शुरु होने जा रही है ऐसे में न्यू स्ट्रेन के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है

कोरोना के न्यू स्ट्रेन के मामले धीरे- धीरे बढ़ते नजर आ रहे है। ब्रिटेन में फैले इस नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के भारत में 13 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद आकड़ा 58 से बढ़कर 71 हो गया है। सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेशन सेंटर में अलग-अलग कमरों में रखा गया है।

आपको बता दे कि भारत में सबसे पहले कोरोना के न्यू स्ट्रेन के 6 मामलें दर्ज किए गए थे। मंगलवार को ऐसे 20 नए मामले मिले थे। अब यह आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ता नज़र आ रहा है। यह सारे केस पुणे के नेशनल इंस्टीयूट ऑफ वाइरोलॉजी मिले थे। देश में कोरोना के मामलों में धीरे धीरे कम हुए थे लेकिन अब नए स्ट्रेन ने चिंताए बढ़ा दी है। 

वहीं केंद्र की ओर से UK की  फ्लाइट्स को शुरु करने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विचार करने के लिए कहा है। यदि फिर से UK की फ्लाइट्स शुरु की जाती है तो न्यू स्ट्रेन के मामलों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।