उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 362 पहुंची
उदयपुर, 16 मई 2020 । झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले चार पांच दिन के मुकाबले आज स्थिति नियंत्रण में रही। आज रात तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में 8 नए कोरोना मरीजों की मिलने से कुल मरीज़ो की संख्या बढ़कर 362 तक पहुंच गई है। कल रात तक पॉजिटिव मरीज़ो की संख्या 354 तक पहुंच चुकी थी।
मुख्य चिकित्सा एंवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज मिले मरीजों में सर्वाधिक 3 संक्रमित पंचरत्न काम्प्लेक्स फतेहपुरा से मिले है। जबकि करावली (कुराबड़) 1, कराकला बम्बोरा 1, बाल सम्प्रेषण ग्रह सुखेर से 1, रावजी का हाटा से 1 तथा हिरणमगरी सेक्टर 3 (GMCH) से 1 संक्रमित पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमित व्यक्ति को प्रशासन की सहायता से तुरंत कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।