मौसमी बीमारी की खबर झूठी, बच्चो की मृत्यु अलग अलग कारणों से हुई-डिप्टी CMHO
गोगुन्दा अम्बावा के पलाय पिपला ग्राम मे फेली मौसमी बीमारी की जानकारी पर डिप्टी सीएमएचओ के नेतृत्व में चिकित्सा दल पहुँचा मौक पर
उदयपुर 28 अगस्त 2024। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बताया कि मौसमी बीमारी खबर से अम्बावा के ग्राम पलाय पिपला ग्राम मे फेली मौसमी बीमारी की वजह से 5 से 7 बच्चों की मौत के खबर पर निरिक्षण के लिये डिप्टी सीएमएचओं उदयपुर एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोगुन्दा एव सेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़ावली मय चिकित्सक टीम द्वारा संबंधित ग्राम के घर-घर का निरिक्षण किया गया जिसमें पाया गया की संजीव पुत्र मेगाराम उम्र 8 वर्ष गाँव पलाय पीपला पेट दर्द व हल्का बुखार आ रहा था गोगुन्दा सीचसी पर दिखाया गया जहाँ से उदयपुर के लिये रेफर किया गया वहाँ दिनांक 26.07.24 को मृत्यु होना पाया गया।
अनिल पुत्र लक्ष्मण उम्र 8 वर्ष गाँव पलाय पीपला को 16 अगस्त से बुखार आ रहा था 20 अगस्त को बुखार नहीं था उसके बाद 24 अगस्त को उदयपुर लेकर गये भर्ती किया गया 25 अगस्त को मृत्यु होना पाया गया।
चेतन उम्र 1 वर्ष 6 माह गाँव पलाय पीपला को दिनाक 21.08.24 को बुखार आया अस्पताल ले जाते समय दिनाक 22 अगस्त को सुबह 11 बजे मृत्यु हुई। 4 ग्राम थल में एक बच्चें की मृत्यु होना पाया गया 2 दिन बीमार रहा कही ईलाज नही करवाया ग्राम पदमावड़ी में 1 मृत्यु होना पाया गया। 1 दिन बीमार रहा कही ईलाज नही करवाया। संबंधित क्षेत्र के ग्रामों में 3 टीमों द्वारा घर-घर भ्रमण किया गया जिसमें 4 बीमार पाये गयें जिसमें 3 बुखार 1 दस्त बिमारी से बीमार होना पाये गये।
उक्त सभी मृत्यु अलग अलग समय व अलग अलग जगह होना पाया गया अतः मौसमी बीमारी का कारण नहीं है ! गोगुन्दा बीसीएमओ के नेतृत्व मे सर्वे कार्य जारी है एवं बीमार पाये जाने वालों के सैंपल भी लिए जाएँगे।