×

Banswara-संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर जागा एनएच प्रबंधन

बड़ोदिया में क्षतिग्रस्त हाइवे की सुध ली

 

बांसवाड़ा 17 जून 2024। बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के शनिवार को बड़ोदिया दौरे में दिए गए निर्देशों का असर दिखाई देने लग गया है। डॉ. पवन के निर्देशों पर क्षतिग्रस्त जानलेवा हाइवे की दशा सुधारने के लिए नेशनल हाइवे प्रबंधन ने सोमवार को कार्यवाही आरम्भ कर दी है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने सोमवार को अपने कर्मचारियों को भेजकर बड़ोदिया प्रवेश मार्ग पर लगे डिवाइडर को सुधारने का कार्य शुरू किया है। इस डिवाइडर पर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के निर्देशों पर हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी डिवाइडर पर पोल लगाकर संकेतक स्थापित कर रहे हैं। आज यहां पर उन्होंने आरंभिक कार्य कर  संकेतक लगाया ताकि वाहन चालकों को अचानक शुरू होने वाले डिवाइडर के बारे में पहले से ही जानकारी मिल जाए और दुर्घटना न हो सके। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही संभागीय आयुक्त बड़ोदिया दौरे के तहत इस क्षतिग्रस्त हाइवे का दौरा किया था और यहां की क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और डिवाइडर पर संकेतक लगाने के निर्देश दिए थे। 

इधर, संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त व हाइवे प्रबंधन का आभार जताया है और शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने का आह्वान किया है।