कानोड CHC चिकित्सक विवाद में NMO ने दिया ज्ञापन
जांच पूर्ण होने तक दोनों चिकित्सक कार्यमुक्त

उदयपुर 24 मार्च 2025 । जिले के कानोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो चिकित्सकों के बीच हुई विवाद के मामले में संबंधित चिकित्सक डॉ.राजेश करणपुरिया के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन उदयपुर इकाई ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के उदयपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ राहुल जैन ने बताया कि ज्ञापन ने कलक्टर महोदय से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने का आह्वान किया गया है।
इस अवसर पर डॉ.सुशील साहू, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.नरेंद्र जोशी, सह सचिव डॉ. देवेंद्र राव, डॉ. बीएल भट्ट, डॉ. तरुण व्यास, डॉ. नरेंद्र देवल, डॉ. पृथ्वी जिगर, डॉ.भुवनेश चम्पावत, डॉ. एमपी जैन आदि उपस्थित थे
जांच पूर्ण होने तक दोनों चिकित्सक कार्यमुक्त
इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर उक्त प्रकरण में जांच पूर्ण होने तक दोनों चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार बिजारणिया व डॉ. राजेश करणपुरिया को सीएमएचओ कार्यालय के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।