×

प्रताप गौरव केंद्र पर 28 तक लेजर शो नहीं

रखरखाव के चलते 21 से 28 नवंबर तक बंद रहेगा

 

उदयपुर, 21 नवंबर । उदयपुर स्थित राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केन्द्र में वाटर लेज़र शो अब रखरखाव के चलते 21 से 28 नवंबर तक बंद रहेगा। मतदान दिवस 25 नवंबर को केंद्र में अवकाश रहेगा। बता दें कि दीपोत्सव की छुटि्टयों के दौरान 10 हजार से अधिक पर्यटक केंद्र पर पहुंचे। वाटर लेज़र शो मेवाड़ की शौर्यगाथा में भी पर्यटकों का खासा उत्साह नजर आया।

इस वाटर लेज़र शो में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवन गाथा और मेवाड़ के इतिहास के अंशों का प्रदर्शन लेज़र के माध्यम से पानी के पर्दे पर होता है। पर्यटन जगत में भी यह अपने आप में अनूठा लेज़र शो है जो उदयपुर में पहला है।

प्रताप गौरव केन्द्र मेवाड़ और देश के वीरों की गाथाओं का संग्रहालय है, जहां पर डिजिटल, मैकेनिकल, दृश्य-श्रव्य और चित्र-प्रतिमाओं के माध्यम से महाराणा प्रताप सहित अन्य वीरों, वीरांगनाओं, संतजन, महापुरुषों, स्वाधीनता सेनानियों, समाज सुधारकों आदि का चित्रण प्रस्तुत है। इसी कड़ी में अब यह वाटर लेज़र शो भी जुड़ रहा है।