×

अब दुर्गा नर्सरी चौराहे पर नहीं लगेगा जाम

महापौर के प्रयास से मिली थी अनुमति
 
जनहित को लेकर जनजाति विभाग ने दी भूमि

उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर को एक और नई सौगात प्रदान की है। दुर्गा नर्सरी तिराहे पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से अब शहर वासियों को मुक्ति मिलने वाली है।

नगर निगम ने सोमवार से यहां पर जनजाति कार्यालय की दीवार को पीछे कर तिराहा चौड़ा करने के कार्य का शुभारंभ किया है, जिसका उद्घाटन जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टॉक, पूर्व सभापति रविंद्र श्रीमाली, उपमहापौर पारस सिंघवी द्वारा किया गया।

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए अशीष कोठारी ने बताया कि दुर्गा नर्सरी तिराहे पर प्रतिदिन लंबा जाम लगा रहता है इस समस्या की मुक्ति को लेकर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

महापौर टांक ने 5 जनवरी, 2024 को माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर की भूमि जनहित में नगर निगम को सड़क विस्तारीकरण हेतु उपलब्ध कराने बाबत पत्र प्रेषित किया था जिस पर विभाग ने सकारात्मक निर्णय लेते हुए अशोकनगर मुख्य मार्ग से अपने आयड़ पुलिया तक विभाग की 10 फीट (लगभग 270 वर्ग मीटर) जमीन नगर निगम को उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए।

98 लाख की लागत से बनेगी सड़क

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी ने बताया कि 98 लाख रुपए की लागत से टी आर आई कार्यालय के बाहर रोड का निर्माण करते हुए विभाग के कार्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण भी करवाया जाएगा। यह मार्ग 120 मीटर लंबा होगा ही वर्तमान सड़क लेवल से 10 फीट अंदर तक चौड़ा होगा। सोमवार से ही कार्य प्रारंभ हो चुका है जल्द ही शहर की जनता को प्रतिदिन यहां लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

नगर निगम बनाएगा बाउंड्री वॉल

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि निर्देशक जनजातीय विभाग द्वारा पत्र जारी कर नगर निगम को भूमि उपलब्ध करवाने के पश्चात विशेष रूप से बाउंड्री वॉल निर्मित करवाने के निर्देश दिए हैं। पत्र में विभाग द्वारा टीआरआई कार्यालय की 3.5 मीटर ऊँचाई की बाउन्ड्री वॉल के ऊपर रैलिंग (2.5 फीट ऊँचाई) का निर्माण करवाने के साथ ही निर्मित की जाने वाली सम्पूर्ण बाउन्ड्री वॉल पर बाहर की ओर भूमि से 2 मीटर उँचाई पर मेसनरी स्ट्रक्चर के ऊपर तथा संस्थान परिसर में चिन्हित सदृश्य स्थानों पर जनजाति कलाकृति/भित्ती चित्र/मोलेला आर्ट की पेटिंग करवाने के निर्देश दिए है।

निगम द्वारा विभाग से प्राप्त निर्देश अनुसार बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाया जाएगा

नगर निगम द्वारा सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी प्रेम सिंह शक्तावत, किरण जैन, गजपाल सिंह, सिद्धार्थ शर्मा, विजय अहूजा, जीतेन्द्र मारू, देवी लाल सालवी, राजेश वैष्णव, नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई , सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोलिया, महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष रेखा ऊंटवाल, वित्त समिति अध्यक्ष रुचिका चौधरी आदि उपस्थित रहें।