दिल्ली और आसपास के स्टेशनों पर 23 से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग बंद
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र
Jan 15, 2025, 12:20 IST
उदयपुर 15 जनवरी 2025। भारतीय रेलवे ने आगामी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र अस्थाई रूप से दिल्ली और आसपास के करीबी स्टेशनो पर 23 से 26 जनवरी 2025 तक पार्सल बुकिंग एवं सप्लाई पर रोक लगाईं है।
रेलवे अधिकारियो की मुताबिक 23 से 26 जनवरी 2025 तक की अवधि में पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पैकिंग गतिविधियां भी पूर्ण रूप से निषिध्द रहेगी। दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनो पर पार्सल ट्रैफिक(लीज़्ड, एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपी सहित) पर भी यह आदेश लागू रहेंगे।
हालाँकि यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।