चित्तौड़गढ़ के अकोला में रोड नहीं तो वोट नहीं
चित्तौडग़ढ़ 26 अप्रेल 2024। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जहां एक तरफ मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला में वार्ड 19 बूथ नंबर 209 मैं ग्रामीणों ने रोड की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
आपको बता दे की पूर्व में ग्रामीणों ने चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान सीपी जोशी के काफिले को गांव में आने से रोक दिया और जमकर नारेबाजी की थी इस दौरान ग्रामीणों ने मांग थी की जब तक गांव में रोड नहीं तब तक वोट नहीं ।
विरोध के दौरान ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ठोस आश्वासन नही दिया। ऐसे में आज ग्रामीणों ने मतदान का विरोध कर दिया हालांकि जानकारी मिलने के बाद चुनाव प्रचार जनरल मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल मेनारिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ समझाइश कर मतदान करने को लेकर कहा लेकिन ग्रामीण नहीं माने और विरोध प्रदर्शन जारी रखा।