सफल रहा नो व्हीकल जोन का ट्रायल
हर शनिवार-रविवार लागू करने की कोशिश
इंसान होने के नाते पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ सुंदर और प्रदूषण मुक्त वातावरण दें। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जगदीश चौक, रंग निवास, चांदपोल सहित वॉलसिटी में इस शनिवार और रविवार को नो व्हीकल जोन ट्रायल किया गया। पर्यटकों और क्षेत्रवासियों की सहूलियत के बाद प्रशासन की ओर से इस प्रोजेक्ट को लागू करने की तैयारी की जा रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नो व्हीकल जोन होने से पर्यटकों और क्षेत्रवासियों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिली।
दुकानदार कैलाश का कहना है कि कई महीनों से हमारी ओर से नो व्हीकल जोन की मांग की जा रही थी। जिस तरह से उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा हैं। ठीक उसी तरह हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी झीलों, सड़कों को साफ-सुथरा रखें। पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध की गई हैं।