गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
भाजपा की तरफ से यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया
उदयपुर की गिर्वा पंचायत समिति की प्रधान सज्जन कटारा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया इस संबंध में 11 पंचायत समिति सदस्य ने जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ से मिलकर सदस्यों ने प्रधान की कार्य प्रणाली के प्रति नाराजगी जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।
अविश्वास प्रस्ताव उस समय आया जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई है। कांग्रेस की सज्जन कटारा के खिलाफ भाजपा की तरफ से यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।
सीओ कीर्ति राठौड ने बताया कि सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिसके तहत जल्द ही गिर्वा पंचायत समिति सदस्यों की मीटिंग बुलाई जाएगी इसमें उनके अलावा जिला प्रमुख तहसीलदार आदि भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे।
पंचायती राज नियम के अनुसार ही इस मीटिंग में और अविश्वास प्रस्ताव पारित किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बता दे की 29 सदस्यों वाली पंचायत समिति में 18 कांग्रेस सदस्य है ओर 11 बीजेपी सदस्य है।