{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अब शिक्षा, कृषि एवं सामाजिक न्याय विभाग में भी होगा टीकाकरण

राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग एवं कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों के टीकाकरण की कवायद भी शुरू कर दी गई है

 

शिक्षा विभाग से आठवीं तक के स्कूलों के सभी कर्मचारियों की सूची 14 फरवरी तक मांगी गई है इसके उपरांत उनका वैक्सीनेशन 17 फरवरी को किया जाएगा

हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के हो रहे टीकाकरण के साथ अब राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग एवं कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों के टीकाकरण की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इसी के तहत राज्य स्तर से  शाम एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित कर चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों को इस पर अमल करने हेतु निर्देश दे दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज शाम को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन से मिले निर्देशानुसार कृषि विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची 12 फरवरी तक मांगी गई है जिसके उपरांत उनका वैक्सीनेशन 15 फरवरी को किया जाएगा।

इसी क्रम में शिक्षा विभाग से आठवीं तक के स्कूलों के सभी कर्मचारियों की सूची 14 फरवरी तक मांगी गई है इसके उपरांत उनका वैक्सीनेशन 17 फरवरी को किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री शैलेश सुराणा, आर सी एच ओ डॉक्टर अंकित जैन, डीडी एग्रीकल्चर श्री सुधीर वर्मा, यूएनडीपी से मुदित माथुर एवं डीपीएम एनएचएम सहित शिक्षा एवं सामाजिक न्याय विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें