एनआरआई रिश्वत मामला-जितेंद्र आंचलिया समेत चार की चार्जशीट दाखिल
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में बेशकीमती जमीन मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित आरपीएस जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशन लाल सहित अन्य दो आरोपी के खिलाफ एसीबी कोर्ट में आज चार्जशीट दाखिल कर दी गई। उदयपुर एसीबी कोर्ट में करीब 2200 पन्नो की चार्जशीट पेश की गई।
जयपुर एसीबी एडीशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सुखेर थाना इलाके में एक एनआरआई की बेशकीमती जमीन को उसको फिर खरीदने को लेकर दबाव बनाया गया और इस मामले को निपटाने के लिए इन आरोपियों द्वारा लाखो रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इस आरोप में एसीबी ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हे साथ ही अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हे।
एसीबी की स्पेशल यूनिट -2 जयपुर द्वारा सोमवार को विशिष्ट न्यायदीश एसीबी एक्ट -1 में चालान पेश किया गया, जिसे भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की अमेंडमेंट की धारा 7,7 A,12 एवं आईपीसी की धारा 384,120 बी के तहत पेश किया गया।